जालंधर वेस्ट उपचुनाव : आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, मैदान में कुल इतने उम्मीदवार

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 10:26 AM (IST)

जालंधर : जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके के उपचुनाव के लिए कुल 23 उम्मीदवारों द्वारा 35 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। शुक्रवार को आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें से 4 उम्मीदवारों ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। वीरवार तक 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंदर भगत, कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरिंदर कौर और शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बलविंदर कुमार, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती, दीपक भगत, महिंदर पाल ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

इसके अलावा अतुल भगत कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी, करण सुमन कवरिंग कांग्रेस पार्टी, परमजीत मल्ल बहुजन समाज पार्टी कवरिंग उम्मीदवार, अंजू अग्रवाल कवरिंग उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी ने कागज दाखिल किए है।

उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा क्षेत्र जालंधर पश्चिम (अ.ज.) के उपचुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को वोटों की गिनती की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News