प्रभलीन के बाद कनाडा में शरनजीत की हत्या,करीबी दोस्त निकला हत्यारा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 01:05 PM (IST)

जालंधरः कनाडा के सरी में कुछ दिन पहले जालंधर की युवती प्रभलीन कौर की हत्या के बाद कुछ ऐसा ही मामला ब्राम्पटन में सामने आया है। यहां नूरमहल की 27 वर्षीय युवती की गोली मार हत्या कर दी गई।
युवती की हत्या करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसका करीबी दोस्ती अमृतसर निवासी 35 वर्षीय युवक निकला है, जिसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतकों की पहचान जिला जालंधर के नूरमहल के गांव भंडाला निवासी शरनजीत कौर और अमृतसर के गांव खिलचियां निवासी नवदीप सिंह के रूप में हुई है। कनाडियन  पुलिस को जिस अपार्टमेंट में नवदीप रहता था वहीं से उसकी और शरनजीत की लाश बरामद हुई है।

कनाडियन मीडिया के मुताबिक जांच में साफ हुआ है कि शरनजीत और नवदीप गहरे दोस्त थे। पुलिस को उक्त मामले में किसी अन्य आरोपित की तलाश नहीं है। फिलहाल पुलिस उक्त घटना का सही कारण पता लगाने के लिए जांच में जुटी है कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो नवदीप ने इस वारदात को अंजाम दिया।


  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News