जंडियाला गुरु डबल मर्डर मामला गरमाया, परिवार वालों ने नेशनल हाईवे किया जाम
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 02:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जंडियाला गुरु में डबल मर्डर का मामला गरमा गया है। परिवार और स्थानीय लोगों ने अमृतसर-जालंधर नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। उनके द्वारा दोनों शवों को सड़क पर रखकर जमकर नारेबाजी की जा रही है। बड़ी संख्या में महिलाएं नजर आ रही हैं। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारियों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। मर्डर केस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बता दें कि कल शाम शहीद ऊधम सिंह चौक में अज्ञात व्यक्तियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर 2 लोगों की हत्या कर दी थी जिनकी अस्पताल में इलाज दौरान अमृतपाल सिंह साजन और कुलवंत सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हमलावर हैप्पी जट्टां गैंग से संबंधित हैं जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया। मौके पर एस.एस.पी. देहाती सतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे थे लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जैसे ये दोहरा मर्डर हुआ है इससे लग लग रहा है कि यह पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here