मशहूर सिंगर जैस्मीन सैंडलस 6 साल बाद लौटी पंजाब, Video के जरिए गैरी संधू पर कसा तंज
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 12:05 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर सिंगर जैस्मीन सैंडलस 6 साल बाद पंजाब लौटी हैं। इस बीच जैस्मीन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है, जिसने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। वहीं इस पोस्ट में जैस्मीन ने पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर तीखा निशाना साधते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जैस्मीन सैंडलस ने लिखा, "मेरा जन्म यहां हुआ, जब मैं पंजाब आती हूं तो ऐसे लगता है कि मेरे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। यहां आकर जो महसूस करता हूं, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। अगर मैं इस चीज का जिक्र करने लगूं तो एक जमाना बीत जाएगा। मुझे नहीं पता क्यो पर यहां 6 साल बाद आकर मेरी आंखों से आंसू है। इस फीलिंग के कई कारण हो सकते हैं।" जैस्मीन आगे लिखती है, " मुझे याद हैं मैं साल 2016 में जब पंजाब आई थी तो मेरी शौहरत उस समय मेरे लिए नई थी..वो समय मेरे लिख खुद को स्थापित करने का था। अब 6 साल बाद मैं सोचती हूं कि मैं कितनी पागल थी, सपने की दुनियां में जीती थी। आंखों से पट्टी तब उतरी जब मेरे आस-पास के लोग मुझे छोड़ कर चले गए... मेरे लिए सब कुछ जैसे खत्म हो गया । मेरा दिल दुख रहा है....।मेरे पास किसी को देने के लिए कुछ बचा नहीं। बहुत ही काला सच है ना? मैं अब हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करती हूं।इसके साथ ही जैस्मीन ने कहा कि," इस बार पंजाब आकर बहुत ही खुश और पॉजिटिव महसूस कर रही हूं..6 साल बाद पंजाब की धरती पर आई हूं। इस बार मेरे पर परमात्मा का हाथ है.. मैं परमात्मा का आसरा लेकर लौटी हूं... वाहेगुरु।"
बता दें कि जैस्मीन और गैरी संध एक -दूसरे को प्यार करते थे पर अब इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद जैस्मिन ने कभी पंजाब की तरफ नहीं देखा। वह मुंबई मैं रह रही थी पर काफी समय पहले जैस्मीन सैंडलस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कहा कि वह जल्द पंजाब आएगी।