सोशल मीडिया स्टार जसनीत कौर गिरफ्तार, Instagram पर खेलती थी गंदा खेल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 10:02 AM (IST)
लुधियाना : लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया स्टार व इंस्टाग्राम यूजर जसनीत कौर को ब्लैकमेल करने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि जसनीत कौर द्वारा कारोबारी को ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपए की मांग की जा रही थी। जसनीत कौर पर लुधियाना के थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में धारा-384 के तहत मामला दर्ज किया है। उसके 2 अज्ञात साथियों को भी केस में शामिल किया गया है।
क्या है मामला
पुलिस को 19 जनवरी 2023 को दी शिकायत में गुरबीर सिंह ने बताया था कि गत 16 नवम्बर 2022 को उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले जसनीत के साथ हुई चैट वायरल करने की धमकियां देने लग पड़े और ऐसा करने से रोकने के लिए 2 करोड़ रुपए की मांग की। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने इंसाफ के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी। जांच दौरान पता चला कि फोन करने वाले जसनीत कौर के साथी हैं।
22 साल की युवती ने रखी है बी.एम.डब्ल्यू.
पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में सामने आया है कि जसनीत की उम्र 22 साल है और उसने खुद की बी.एम.डब्ल्यू. कार रखी हुई है। उसकी तरफ से इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो और वीडियो डालकर युवाओं को पहले आकर्षित किया जाता है, फिर अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर मोटे पैसे ऐंठती है। एस.एच.ओ. मॉडल टाऊन गुरशिंदर कौर ने कहा कि कारोबारी को ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपए मांगने के आरोप में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि इस गैंग द्वारा कई युवाओं को ब्लैकमेल किया गया है।