जसपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी काबू, परिवार के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 07:05 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट पुलिस की हिरासत में मारे गए जसपाल सिंह के परिवार द्वारा पिछले कई दिनों से लगाया गया धरना समाप्त कर दिया गया है। जसपाल के परिवार ने धरना समाप्त करने का फैसला इस मामले में मुख्य आरोपी रणधीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी रणधीर सिंह गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इसके साथ ही परिवार को 5 लाख रुपए की मदद और परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी देने का भरोसा भी दिया है।

दूसरी तरफ पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रही एक्शन कमेटी ने परिवार के समझौता करने वाले फैसले से खुद को अलग कर लिया है। एक्शन कमेटी का कहना है कि वह परिवार के साथ हैं लेकिन समझौता करने का फैसला परिवार का अपना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News