करतारपुर कॉरिडोर को लेकर न रखी जाए पासपोर्ट की शर्तःज्ञानी हरप्रीत सिंह

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 01:06 PM (IST)

तलवंडी साबोःकरतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक की बीच हो रही बैठक को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने काफी उम्मीदें जताई हैं।

उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों को राजनीति न करके रास्ते को गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश पर्व के मद्देनजर नवम्बर में खोलने की उम्मीद जताई है,जिससे श्रद्धालु श्री गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि उनकी शुरू से ही मांग है कि करतारपुर कॉरिडोर पर पासपोर्ट की शर्त न रखी जाए। श्रद्धालुओं को किसी भी आई.कार्ड पर पाक के गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने की इजाजत दी जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News