2 लाख के Bag Controversy पर Jaya Kishori का करारा जवाब....Watch Video

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 11:16 AM (IST)

पंजाब डेस्कः प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायिका जय किशौरी ने 2 लाख बैग को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया है।  मीडिया से बातचीत करते हुए जया किशोरी ने कहा कि बैग में कोई लेदर नहीं है। "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है... कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। 

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं...मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें..."

बता दें कि हाल ही में जया किशोरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रॉली और हैंड बैग लिए हुए नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उनका ये बैग क्रिश्चियन डायर ब्रांड का है। जिसकी कीमत एक बुलेट बाइक के बराबर है। उनकी ये वीडियो सामने आने के बाद से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब इस मामले में कथावाचक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News