विजिलेंस के हाथ लगी सफलता, जे.ई और ठेकेदार रंगे हाथों काबू
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:17 AM (IST)
जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): विजिलेंस ब्यूरो ने दसूहा जिला होशियारपुर में पी.एस.पी.सी.एल. के जूनियर इंजीनियर निर्मल सिंह और सरकारी मंजूरशुदा ठेकेदार सतनाम सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्त्ता जो तहसील दसूहा का निवासी और टैक्सी चालक है, के पास गांव में 13 मरले का प्लॉट है, जिसमें से 3-फेज तारें पड़ोस के कांता पुत्र देसा सिंह की मोटर तक जाती थीं। शिकायतकर्त्ता ने पी.एस.पी.सी.एल. सब-डिवीजन दसूहा में आवेदन देकर इन तारों को प्लॉट के एक ओर तबदील करवाने की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि जे.ई. निर्मल सिंह ने साइट सर्वे किया और शिकायतकर्त्ता से अनुमान तैयार करने के लिए 5,000 रुपए की मांग की। इसके बाद उसने रिश्वत के 5,000 रुपए और मांग लिए। बाद में जे.ई. निर्मल सिंह और ठेकेदार सतनाम सिंह दोबारा शिकायतकर्त्ता के घर पहुंचे, जहां ठेकेदार ने तारें बदलने के लिए 12,000 रुपए की मांग की। बातचीत के बाद शिकायतकर्त्ता 10,000 रुपये देने पर तैयार हो गया, जबकि जे.ई. ने पहले मांगे गए बचे 5,000 रुपए भी देने के लिए कहा।
हालांकि ठेकेदार ने मंजूरशुदा नक्शे के अनुसार तारें बदल दी थीं लेकिन शिकायतकर्त्ता ने उसी दिन रिश्वत नहीं दी। इसके बाद दोनों आरोपी बार-बार फोन करके रिश्वत की मांग करते रहे। शिकायतकर्त्ता ने पूरी बातचीत अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और साक्ष्य के साथ विजिलेंस ब्यूरो से सम्पर्क किया। जांच के बाद विजिलैंस ब्यूरो यूनिट जालंधर ने योजना बनाकर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में दोनों आरोपियों को शिकायतकर्त्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विजिलेंस ब्यूरो रेंज जालंधर में मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

