Punjab: रंगे हाथों काबू किया शिक्षा विभाग का JE, हैरान करेगा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:52 AM (IST)

कपूरथला (महाजन, भूषण, मल्होत्रा): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी जारी मुहिम के दौरान कपूरथला में तैनात शिक्षा विभाग के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) हरजीत सिंह को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को कपूरथला जिले के सरकारी स्कूल धालीवाल दोनां में तैनात एक स्कूल शिक्षक की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने स्कूल द्वारा इस्तेमाल की गई 40 लाख रुपए की ग्रांट के संबंध में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि इस मामले में आरोपी जे.ई. पहले ही  2 हजार रुपए रिश्वत ले चुका है और रिश्वत की शेष रकम की मांग कर रहा था। शिकायतकर्त्ता ने रिश्वत मांगने के दौरान जे.ई. से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और इस रिकॉर्डिंग को सबूत के रूप में विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News