JEE Mains में दाखिला लेने वाले Students को पूरी करनी होंगी ये शर्तें, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:10 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): इंजीनियरिंग में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) ने ज्वाइंट एंट्रैंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन 2026) का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में परीक्षा की तिथियों, आवेदन की प्रक्रिया और फॉर्म भरने से पहले पूरी की जाने वाली जरूरी शर्तों की जानकारी दी गई है।
एन.टी.ए. के अनुसार, जे.ई.ई. मेन 2026 परीक्षा 2 चरणों में आयोजित होगी। पहला चरण जनवरी 2026 में और दूसरा चरण अप्रैल 2026 में होगा। विस्तृत परीक्षा शैड्यूल एन.टी.ए. जल्द ही जारी करेगा। वहीं, जनवरी 2026 सत्र के लिए एप्लिकेशन फॉर्म अक्तूबर से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार एन.टी.ए. की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जे.ई.ई. मेन देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से एन.आई.टी., ट्रिपल आई.टी. और अन्य केंद्रीय स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। साथ ही, जे.ई.ई. एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए भी जे.ई.ई. मेन क्वालिफाई करना अनिवार्य है।
इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
एजैंसी ने छात्रों को आवेदन करने से पहले जरूरी दस्तावेजों और जानकारी को अपडेट करने की सलाह दी है। नोटिस में 3 अहम बिंदुओं का उल्लेख किया गया है:-
- आधार कार्ड कैंडिडेट का नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम और पता उनके 10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट से मेल खाने चाहिएं।
- आधार पर लगी फोटो भी लेटेस्ट होनी चाहिए।
- यू.डी.आई.डी. कार्ड यह केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। यह कार्ड वैध, अपडेटेड और रिन्यू होना चाहिए।
- जाति प्रमाण पत्र (कैटेगरी सर्टीफिकेट) ई.डब्ल्यू.एस., एस.सी., एस.टी. या ओ.बी.सी. (एन.सी.एल.) श्रेणी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध और अपडेटेड प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- एन.टी.ए. ने स्पष्ट किया है कि इन दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी होने पर आवेदन प्रक्रिया बाधित हो सकती है। इसलिए विद्यार्थियों को अभी से अपने दस्तावेज तैयार रखने चाहिएं।