जीरा शराब फैक्टरी मामला: सांझा मोर्चे ने किया यह ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 06:11 PM (IST)

जीरा: फिरोजपुर स्थित जीरा इलाके में शराब की फैक्टरी को लेकर आज अंतिम फैसला लिया जाना था जिसके चलते सांझा मोर्चे ने अपने स्तर पर मीटिंग की और मोर्चे को लेकर बड़ा ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक फैक्टरी के बाहर धरना जारी रहेगा। सांझा मोर्चे ने सरकार से मांग की है कि जिन कारणों करके फैक्टरी बंद करने के आदेश दिए गए हैं उन्हें लेकर नोटिफिकेशन जारी करें ताकि इसे जनतक किया जाए।

सांझा मोर्चे ने सरकार के आगे रखी ये मांगें-

-प्रदर्शन दौरान जो प्रदर्शनकारी जेल गए हैं उनकी भरपाई की जाए।
-जिन लोगों नाजायज पर्चे दर्ज किए गए हैं वे रद्द किए जाएं।
-उनकी जमीन और फर्दे जो हाईकोर्ट में दी है वह वापिस की जाएं।
-फैक्टरी के प्रदूषण कारण जिन लोगों की मौत हुई उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए।
-वातावरण प्रेमियों और इलाके की संयुक्त कमेटी बनाई जाएं।
-गांव में पीने योग्य पानी मुहैया करवाया जाए।
- प्रदूषण के कारण पानी खराब हुआ है जो उनकी फसलों के लिए घातक है, नहरी पानी का प्रबंध किया जाए।
-प्रदूषण फैलाने को लेकर फैक्टरी मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए
-फैक्टरी मालिक और उसके मैनेजमेंट खिलाफ पर्जे दर्ज किए जाएं।
-फैक्टरी की जमीन पर इलाके को सहूलियत देने के लिए बड़ा अस्पताल खोला जाए।
-फैक्टरी में जो मजदूर काम करते थे उनको 3 से 5 लाख तक मुआवजा दिया जाए।
-फैक्टरी के मालिक पर प्रदूषण के कारण लोगों की हत्या हुई, फैक्टरी के सबूत मिटाने को लेकर, पानी को खराब करने और गैर-कानूनी माइनिंग पर पर्चा दर्ज किया जाए।
-फैक्टरी के खातों को सील किया जाए।
-सभी पीड़ितों और मुलाजिमों को मुआवजा दिया जाए।
-रिटायर्ड जज की कमेटी बनाई जाए ताकि जो इंडस्ट्रियां प्रदूषण फैला रही हैं उनकी जांच की जा सके।
-बीमार लोगों के लिए मुफ्त इलाज कार्ड बनाया जाए।

सांझा मोर्चा ने सरकार से मांग की है उक्त मांगों का खमियाजा शराब फैक्टरी से वसूला जाए। फैक्टरी को 500 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाए। फैक्टरी के प्रदूषण के कारण जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई 500 करोड़ के जुर्माने से की जाए। फैक्टरी मामले पर अब किसी की कोई दखलअंदाली नहीं होनी चाहिए। दूसरी तरफ मोर्चे ने कहा कि तरनतारन में राणा गुरजीत सिंह की शराब की फैक्टरी है। उस फैक्टरी के कारण भी पानी खराब हो रहा है। वह उसके बारे में रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें अगर और एक मोर्चा खोलना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। 

आपको बता दें कि कई महीनों से लेकर जीरा में शराब फैक्टरी को बंद करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके चलते गत दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जीरा फैक्टरी को बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन उसके बावजूद भी धरना नहीं उठाया गया। आज सांझे मोर्चे ने सरकार के आगे अपनी मांगें रखी हैं और ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक धरना जारी रहेगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News