राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले को लेकर बोले जौड़ामाजरा

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 05:41 PM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): पंजाब के नवगठित स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और चुनाव विभाग के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में पंजाब को देश का नंबर एक राज्य बनाया जाएगा। पटियाला के वरिष्ठ नेता संदीप बंधू द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद चेतन जौड़ामाजरा ने यह बात कही। इस अवसर पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पंजाब सरकार लोगों के घरों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब के सभी अस्पतालों और नशामुक्ति केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पंजाब में खुलने जा रहे 75 मोहल्ला क्लीनिक भी इसी कड़ी का अहम हिस्सा हैं।

मंत्री जौड़ामाजरा ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में मेडिकल नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर मालिकों को नशे की रोकथाम के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में सूचित किए जाने के बाद बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट के रेट तय किए जाएंगे और अगर कोई जांच में कमीशन देने की पेशकश करता है तो इस मामले को तुरंत उनके ध्यान में लाया जाए ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीजों को सस्ते रेट पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज घोषणा की कि वह फरवरी 2023 में पूरे पंजाब के सरकारी अस्पतालों का दौरा करेंगे और बेहतरीन सेवाएं देने वाले सिविल सर्जन को अपनी जेब से 51 हजार का ईनाम देंगे। उन्होंने पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनके ऊपर रखे गए भरोसे पर वह खरा उतरेंगे और अपनी पूरी जिम्मेदारी को समर्पित भावना और लगन से निभाएंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप बंधू ने कहा कि उनके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पार्टी के एक आम वालंटियर चेतन सिंह जौड़ामाजरा को पंजाब का स्वास्थ्य मंत्री बनाकर पार्टी के लाखों वालंटियरों का सम्मान किया। इसके लिए पार्टी के पूरे आलाकमान को धन्यवाद देते हैं। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप बंधू, गोलू राजपूत, जिला संयुक्त सचिव बी.सी. विंग, सुमित टकेजा वार्ड प्रभारी, जसविंदर कुमार वार्ड प्रभारी आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News