कैप्टन भाजपा में शामिल हों या अपनी पार्टी बनाएं BJP का ही होगा नुकसान, जाने कैसे?

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 12:36 PM (IST)

गुरदासपुर: पंजाब में भाजपा की स्थिति इस समय पंजाब की कांग्रेस पार्टी से भी ज्यादा चिंतादायक है। इस का कारण यह है कि कांग्रेस तो आपसी विवाद कारण लगातार पिछड़ रही है परन्तु भाजपा बैठे-बिठाए ही लगातार पिछड़ती जा रही है। इस कारण पाट्री के सामने अब एक ओर बड़ी समस्या आने वाली है।

बता दें कि पिछले साढ़े 4 वर्ष प्रदेश में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में सब से ज्यादा खराब स्थिति भाजपा की हुई। भाजपा के कार्यकर्त्ताओं को जहां लाठियां खानी पड़ी, वहीं पुलिस की धक्का-मुक्की भी सहनी पड़ी। कभी पार्टी के नेता को शरेआम नंगा कर भगाया गया तो कभी लुधियाना में पार्टी के नेता की आंख निकाल दी गई। भाजपा के नेता इन साढ़े 4 वर्ष में कैप्टन की पुलिस के डंडे ही खाते रहें परन्तु अब समय की विडम्बना देखो अब उन्हें कैप्टन की खुशामद करते हुए धक्के खाने पड़ सकते है।

दूसरी तरफ अगर कैप्टन भाजपा में आ गए तो सबके नेता होंगे तथा उनके आगे-पीछे भाजपा के नेता को घूमना होगा। अगर कहीं कैप्टन ने अपनी पार्टी बना ली तो भाजपा से गठजोड़ के मजबूत आसार हैं। दोनों ही मामलों में नुक्सान भाजपा की होने वाला है। पानी पी-पी कर जिस कैप्टन ने साढ़े 4 वर्ष बुरा समझा वही अब भाजपा के कप्तान बन जाएंगे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News