Punjab : ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सील
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:23 PM (IST)
अमृतसर (अवधेश) : ड्रग विभाग में तैनात डीसीओ अमृतसर-2 की उच्च-अधिकारी बबलीन कौर की अध्यक्षता वाली टीम ने गेट हकीमां के पुलिस अधिकारी ए.एस.आई. शमशेर सिंह ने संयुक्त तौर से कारवाई करते हुए कटरा शेर सिंह स्थित मां चिंतपूर्णी ट्रेडस राम टावर स्कीम नंबर 2 पर रेड की। अधिकारीयों को उक्त मेडिकल स्टोर से 2 तरह की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की।
इसमें 29920 कैप्सूल प्रीगाबालिन 300 एम.जी तथा 610 गोलियां टपेनटाडोल बरामद हुई। अधिकारी ने बताया कि इनका मूल्य 9.15 लाख रूपए के करीब है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मेडिकल स्टोर का मालिक सेल-परेचज रिकार्ड भी नहीं दिखा सिका, जिस पर ड्रग विभाग द्वारा फार्म नंबर 16 के तहत दवाओं को तथा उक्त मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

