ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने सरकार से की स्कॉलरशिप राशि जारी करने की मांग
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 11:43 AM (IST)

जालंधर(विशेष): अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की बकाया स्कॉलरशिप सरकार द्वारा जारी न करने से एस.सी.,बी.सी. छात्र परेशान हैं। इस मामले को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा चेयरमैन अश्विनी सेखड़ी की अध्यक्षता में मीटिंग की गई जिसमें अध्यक्ष अनिल चोपड़ा, मैम्बर्स विपिन शर्मा, संजीव चोपड़ा, अभिनव सेखड़ी आदि उपस्थित हुए।
अश्विनी सेखड़ी ने कहा कि सरकार की तरफ 1650 कॉलेजों की 1634 करोड़ रुपए की राशि बकाया है, जिसके चलते 796 कॉलेज बैंकों के पास एन.पी.ए. हो चुके हैं। कालेजों की मैनेजमैंट अपनी प्रॉपर्टी बेचकर भी अपना कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द पैसे रिलीज नहीं करती तो कॉलेज बंद हो जाएंगे और उनके परिणामस्वरूप बहुत से अध्यापक और अन्य कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। सभी मैंबर्स ने सरकार को बकाया राशि जारी करने की अपील की। अध्यक्ष अनिल चोपड़ा ने कहा कि पंजाब का युवा दूसरे देशों में जाकर सैटल होना चाहता है, जिससे पंजाब की अर्थव्यवस्था को नुक्सान पहुंच रहा है, अगर सरकार पंजाब में यूथ को अवसर प्रदान करती है तो यह विदेश जाने वाली राशि पंजाब में निवेश हो सकती है।