ब्यास दरिया किनारे पुलिस तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों का सांझा ऑपरेशन, बरामद किया ये सामान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 01:26 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): पुलिस तथा आबकारी विभाग ने आज ब्यास दरिया किनारे पर अवैध शराब के धंधे के विरूद्व ड्रोन की मदद से विशेष अभियान चला कर ब्यास दरिया किनारे सरकंडे से भारी मात्रा मे लाहन तथा अवैध शराब बरामद की। इस आप्रेशन की अगवाई पुलिस अधीक्षक डिटैक्टिव प्रिथीपाल सिंह तथा आबकारी विभाग के इन्सपैक्टर अजय कुमार कर रहे थे।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रिथीपाल सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि ब्यास दरिया किनारे बसे गांव मौजपुर के मंड ईलाके मे शराब तस्करों ने बड़ी मात्रा मे अवैध शराब तथा लाहन आदि छुपा रखा है। इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के इन्सपैक्टर अजय कुमार को साथ लेकर हमने प्रात:काल लगभग 6 बजे तीन टीमें बना कर यह विशेष छापामारी अभियान शुरू किया। जिसमे सर्वप्रथम तो ड्रोन की मदद से पूरे ईलाके पर नजर रखी गई। एक पार्टी जिसकी अगवाई सहायक सब इन्सपैक्टर सुभाष कुमार तथा आबकारी विभाग के इन्सपैक्टर अजय कुमार कर रहे थे ने मंड ईलाके मे सरकंडे मे जमीन मे गढढे खोद कर प्लास्टिक की 9 तरपाल मे छुपा कर रखी 1800 किलो लाहन बरामद की। मौके पर से शराब तैयार करने वाली चालू भठठी भी बरामद हुई। पंरतु मौके पर से कौई आरोपी नही मिला।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी टीम जिसकी अगवाई सहायक सब इन्सपैक्टर तीर्थ राम कर रहे थे ने गांव मौजपुर की सीमा मे दरिया किनारे सरकंडे मे छुपा कर रखे प्लास्टिक के 10 कैन बरामद हुए जिनकी जांच करने पर उनमे से 3 लाख 60 हजार मि.लीटर शराब बरामद हुई। उन्होने बताया कि तीसरी पार्टी जिसकी अगवाई सहायक सब इन्सपैक्टर राकेश कुमार कर रहे थे ने ब्यास दरिया किनारे सरकंडे मे जमीन मे दबा कर रखे प्लास्टिक के 12 कैन बरामद हुए। जांच करने पर उनमे से 3 लाख 60 हजार मि.लीटर अवैध शराब भरी पड़ी पाई गई। उन्होने कहा कि सारे चलाए आप्रेशन की देखरेख ड्रोन से की गई ताकि यदि आरोपी वहां मौके पर हो तो वह भाग ने सकें। परंतु मौके पर से  कौई भी आरोपी काबू नही आया। इस संबंधी भैनी मीया खान पुलिस स्टेशन मे तीन अल्ग अल्ग अज्ञात आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News