अमृतपाल आप्रेशन : वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया जुगाड़ु रेहड़ी वाला
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 12:01 AM (IST)

चंडीगढ़ : अमृतपाल मामले में VIDEO वायरल होने के बाद जगाड़ू रेहड़ी वाला सामने आया है। बता दें कि यह वही रेहड़ी मालिक है, जिसकी मदद अमृतपाल ने रास्ते में बाइक खराब होने पर ली थी। बता दें कि पुलिस को चकमा देने के लिए अमृतपाल ने कई तरह के हथकंडे अपनाएं, जिसमें कभी वह अपनी ब्रेजा कार में दिखा, तो कभी बाइक में और कभी रेहड़ी में। अमृतपाल को बाइक खराब होने पर उक्त रेहड़ी वाले की मदद लेनी पड़ी थी, जिसके सहारे वह अपने गंतव्य तक पहुंच सका है। अमृतपाल जोकि पिछले 6 दिन से फरार चल रहा है तथा पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी जारी हैं। वहीं आज अमृतपाल की लोकेशन हरियाणा में मिली है, जिसके बाद हरियाणा के कई अलग अलग इलाकों में अमृतपाल सी.सी.टी.वी. फुटेज देखने को मिली हैं।