K.V. में Online registration प्रक्रिया इस तारीख से होगी शुरू
punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 11:09 AM (IST)

जैतो(पराशर): केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल जबकि द्वितीय श्रेणी के लिए 8 अप्रैल से किया जाएगा। पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे शुरू होगा और 19 अप्रैल को शाम 7 बजे बंद होगा।
प्रवेश विवरण वैबसाइट https: //kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है। कक्षा दूसरी और उससे ऊपर के पंजीकरण के लिए सीटों की उपलब्धता के आधार पर 8 अप्रैल सुबह 8 से 15 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में 4 बजे तक आमंत्रित किया जाएगा। कक्षा 11वीं के लिए पंजीकरण फॉर्म विद्यालय की वैबसाइट से के.वी.एस.(HQ) वैबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध प्रवेश के लिए निर्धारित 2021-2022 के अनुसार डाऊनलोड किए जा सकते हैं। सभी वर्गों के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2021 तक होगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here