कबड्डी खिलाड़ी हत्या मामला: पुलिस चौकी के सभी कर्मचारी लाइन हाजिर, 8 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 12:20 PM (IST)

बठिंडा (विजय): कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मामले में एस.एस.पी. भूपिन्द्रजीत सिंह विर्क द्वारा संज्ञान लेते हुए थाना सदर रामपुरा के अधीन पडऩे वाली गांव चाऊके की पुलिस चौकी के सभी पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
एस.एस.पी. ने बताया कि इस चौकी में इंचार्ज परमिन्द्र कौर सहित कुल 8 कर्मी तैनात थे। सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया और चौकी का प्रभारी सिकंदर सिंह को बनाया गया। पुलिस ने इस संबंध में पहले ही मामला दर्ज कर लिया था जबकि धाराओं में वृद्धि कर 302 लगा दी गई थी। इसमें कुल 13 लोग आरोपी पाए गए थे। पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में चमकौर सिंह, संदीप सिंह, नवदीप सिंह, कालू सिंह, सिकंदर सिंह, बलकरन सिंह, गुरदीप सिंह, सुखविन्द्र सिंह उर्फ बबली शामिल हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here