संसदीय सीट खडूर साहिब:भावुक मतदाता हमेशा देता आया पंथक उम्मीदवार को महत्व

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 11:55 AM (IST)

वैरोवाल(सरमुख सिंह गिल): लोकसभा सीट खडूर साहिब सबसे चर्चित सीट मानी जाती है। इस सीट पर हर बार पंथक पत्ता खेल कर अकाली दल विजयी होता रहा है। इस हलके के लोग एक बार जेल में बंद सिमरनजीत सिंह मान को एकतरफा बड़ी जीत तक दिलवा चुके हैं, पर इस बार 9 विधानसभा हलकों में कांग्रेसी विधायक होने के कारण जहां कांग्रेस पार्टी अपने आप को पूरी तरह से मजबूत मान कर चल रही है, वहीं शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बीबी जागीर कौर को चुनाव मैदान में उतार कर जीत का दावा किया जा रहा है। 

PunjabKesari

दूसरी ओर अकाली दल टकसाली के प्रधान जत्थे. रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा की तरफ से पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे.जे. सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस हलके में ब्रह्मपुरा का मजबूत आधार माना जाता है। पी.डी.ए. की तरफ से भी मानवाधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते शहीद हुए भाई जसवंत सिंह खालड़ा की धर्मपत्नी बीबी परमजीत कौर खालड़ा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस बात का पी.डी.ए. को लाभ मिल सकता है क्योंकि इस हलके के लोग भावुक होने के कारण सिमरनजीत सिंह मान की तरह बीबी खालड़ा के हक में भी भुगत सकते हैं। 

PunjabKesari

इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी इस हलके से पंथक उम्मीदवार उतार सकती है। जहां पूरे हलके में यह चर्चा चल रही है कि कांग्रेस पार्टी पंथक उम्मीदवार के तौर पर मौजूदा विधायक रमनजीत सिंह सिक्की जिसने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के समय अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, को चुनाव लड़वा सकती है। इस हलके से जसबीर सिंह डिम्पा की तरफ से भी मीडिया में बयानबाजी करके अपनी दावेदारी पक्की कही जा रही है। 

PunjabKesari

पहले तरनतारन लोकसभा हलका था खडूर साहिब 
संसदीय हलका खडूर साहिब पहले हलका तरनतारन के नाम से जाना जाता था। 2009 में इसको लोकसभा हलका खडूर साहिब का नाम मिला। इस हलके में 9 विधानसभा हलके बाबा बकाला, खडूर साहिब, जंडियाला गुरु, तरनतारन, खेमकरण, पट्टी, जीरा, सुल्तानपुर लोधी और कपूरथला आते हैं और यह 4 जिलों अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और कपूरथला में फैला हुआ है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News