कन्हैया मित्तल Case: जानें क्या बोले क्रिश्चियन समाज के लोग
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:36 PM (IST)

जालंधर : भजन गायक कन्हैया मित्तल को लेकर अहम खबर सामाने आई है। मिली जानकारी के अनुसार क्रिश्चियन सामाज द्वारा कन्हैया मित्तल को माफ कर दिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए क्रिश्चियन भाईचारे के एक सदस्य का कहना है कि कन्हैया मित्तल के द्वारा माफी मांगने के बाद उसे माफ कर दिया गया है। उसने आगे कहा कि कन्हैया मित्तल ने प्रभु यीशु मसीह के सामने माफी मांगी और प्रभु यीशु मसीह अपने शरण में आने वाले सभी लोगों को माफ कर देते हैं। इसलिए क्रिश्चियन भाईचारे, सभी पास्टरों, प्रधानों, क्रिश्चियन नेताओं व चेयरमैनों द्वारा मिलकर फैसला लिया गया और कन्हैया मित्तल को माफ कर दिया गया है।
आपको बता दें धार्मिक कार्यक्रम करने वाले गायक कन्हैया मित्तल के खिलाफ जालंधर में एफ.आई.आर. दर्ज हुई थी। पंजाब क्रिश्चियन लीडरशिप के चेयरमैन पास्टर हरजोत सेठी व पंजाब के अध्यक्ष सुरजीत थापर ने जालंधर देहाती थाना लांबड़ा में गायक कन्हैया मित्तल के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई थी। कन्हैया मित्तल ने दिल्ली में एक प्रोग्राम में प्रभु यीशु मसीह के बारे में गलत टिप्पणी की थी जिसके चलते ईसाई समाज में काफी रोष पाया गया। क्रिश्चियन समाज द्वारा पीएएपी चौक पर धरना देने के भी कॉल दी गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here