रिश्वत लेता कानूनगो गिरफ्तार, ऐसे किया Sting Operation

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 03:24 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): मच्छीवाड़ा उप-तहसील में तैनात कानूनगो बलजीत सिंह को आज हलका समराला विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। माछीवाड़ा पुलिस ने कानूनगो को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विधायक दयालपुरा ने संवाददाताओं को बताया कि मिहारबन निवासी रणमिंदर सिंह ने उनके ध्यान में लाया था कि उनकी जमीन गांव उधोवाल में है, जिसके लिए माछीवाड़ा के कानूनगो ने वितरण और हस्तक्षेप वारंट के लिए उनसे 40,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी परंतु यह सौदा 25,000 रुपए में तय हुआ था। कानूनगो ने उससे पहले 10,000 रुपए की रिश्वत ली थी और आज जब 15,000 रुपए की बकाया राशि का भुगतान किया जाना था, तो उसके 500-500 रुपए के नोटों की फोटो खींचकर उसने अपने पास रख ली। विधायक ने कहा कि शिकायतकर्ता रविंदर सिंह ने आज माछीवाड़ा उप-तहसील के कानूनगो को शेष 15,000 रुपए का भुगतान कर दिया। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कानूनगो की जेब से 15,000 रुपए की रिश्वत बरामद की।

विधायक दयालपुरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना है, जिसके तहत लोगों को परेशान करने और काम करवाने के लिए रिश्वत मांगने वाले किसी भी सरकारी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भ्रष्टाचार के मामले में उनके मंत्री को बख्शा नहीं है इसलिए लोगों को परेशान करने वाला और रिश्वत मांगने वाला कोई भी सरकारी अधिकारी माफ नहीं किया जाएगा। विधायक दयालपुरा ने लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उनसे रिश्वत की मांग करता है तो वह तुरंत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी तत्काल उनके ध्यान में लाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News