बड़ी खबर: Kap''s Cafe पर हमले के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली सिक्योरिटी
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 06:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की मिल रही धमकी बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करा दी है। बता दें कि कनाडा स्थित कपिल शर्मा के नए Kap's Cafe में एक महीने में 2 बार गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे।
हालांकि, हमले की असली वजह के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 10 जुलाई को नए खुले 'Kap's Cafe' पर गोलीबारी हुई थी। उस समय कम से कम 9 राउंड फायरिंग हुई थी, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के संचालक हरजीत सिंह लाडी ने पहले हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। उसने दावा किया कि यह कार्रवाई कपिल द्वारा शो में निहंग सिंहों के पहनावे पर की गई टिप्पणी के जवाब में की गई थी।
वहीं दूसरी बार हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी। गैंगस्टर गोल्डी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर हमले की जिम्मेदारी ली थी। एक्शन में आई मुम्बई पुलिस ने कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि, रेस्टोरेंट प्रबंधन और कपिल शर्मा ने साफ किया है कि वे हिंसा के सामने झुकने वाले नहीं हैं।
फायरिंग की घटना के बाद कपिल शर्मी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि, कि वे और उनका परिवार डरे नहीं हैं और शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे। अपना कैफे दोबारा खोल लिया है। कपिल शर्मा ने सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और स्थानीय पुलिस प्रशासन का धन्यवाद भी किया और पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमें समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का आभार। हम सब एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here