200 घंटों में पेपर पर तैयार किया श्री करतारपुर साहिब का ‘मॉडल’

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 05:43 PM (IST)

अमृतसर (सफर): 37 वर्षीय पेपर आर्टिस्ट गुरप्रीत सिंह ने 200 घंटों (25 दिन) की मेहनत के बाद श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पाक स्थित श्री करतारपुर साहिब का मॉडल तैयार किया है। 

PunjabKesari, kartarpur

इससे पहले वह 10 गुरुओं के जन्मस्थल स्थित गुरु घरों व दुनिया के 7 अजूबों के मॉडल बना 16 विश्व रिकार्ड व 9 राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं।‘पंजाब केसरी’ से खास बातचीत में गुरप्रीत सिंह बताते हैं कि 2000 में सबसे पहले उन्होंने अपने घर का मॉडल पेपर पर उतारा। उसके बाद 10 गुरु साहिबान के जन्म स्थान पर बने गुरु घरों के मॉडल बनाए।

PunjabKesari, golden temple

 श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब के मॉडल बनाए। हसरत यही है कि बतौर पेपर आर्टिस्ट दुनिया मुझे पहचाने और मैं जिंदगी की आखिरी सांस तक पेपर से ऐसे मॉडल बनाऊं, जो इतिहास बनें। पिता सुच्चा सिंह से सच्चार्इ पर चलना सीखा है और मां सिमरजीत कौर से पेपर आर्टिस्ट के तौर पर मॉडल बनाकर नाम सिमरन का आशीर्वाद लिया है। अब तक इंगलैंड, सिंगापुर, कनाडा समेत कई देशों में उनके पेपर मॉडल की प्रदर्शनी लग चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News