मिशन 2019: गुरदासपुर से कविता खन्ना ने जताई दावेदारी(Watch video)

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 11:09 AM (IST)

गुरदासपुरः लोकसभा हलका गुरदासपुर से स्वर्गीय सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने टिकट के लिए दावेदारी जताई है। पठानकोट पहुंची कविता खन्ना ने कहा कि वह अपने स्वर्गीय पति के अधूरे सपनों को पूरा करना चाहती है। उन्होंने  कहा कि प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने भी उसे इस बात का इशारा किया है।PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद रहे विनोद खन्ना की मौत के बाद गुरदासपुर में हुए उप चुनावों में भी कविता खन्ना ने चुनाव लडने की इच्छा जताई थी लेकिन  भाजपा ने स्वर्ण सलारिआ को टिकट दी थी, जो चुनाव हार गए थे। कविता खन्ना ने कहा कि सभी लोगों की इच्छा है कि मैं उनकी एम.पी. बनू, औऱ में लोगों को निराश नहीं करना चाहती। उन्होंने दावा किया है कि वह ये सीट जरूर हासिल करेंगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News