आप जीत गए हैं KBC का Lucky Draw! आ रहा है  WhatsApp पर ऐसा मैसेज तो...

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 02:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क : स्कैमर्स द्वारा आए दिन लोगों को चूना लगाने के नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब फिर वॉट्सऐप पर के.बी.सी. के नाम से स्कैम शुरू हो गया है और भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर के.बी.सी. को लेकर एक ऑडियो और पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप और के.बी.सी. ने मिलकर 5 देशों में इंटरनेशनल लकी ड्रॉ किया था। इस ड्रॉ में आपके नाम पर 25 लाख रुपये की लॉटरी निकली है साथ ही कहा जा रहा है कि इस प्राइज को पाने के लिए एक नंबर को वॉट्सऐप पर जोड़कर कॉल करें। ऑडियो मैसेज में बताया जाता है कि लॉटरी मैनेजर को आप सामान्य कॉल नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको उससे वॉट्सऐप कॉल के जरिए संपर्क करना होगा।

यह भी पढ़ें: Weather: टूटे सारे Record, 3 साल बाद March में सबसे ठंडा दिन, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

लोगों को ऑडियो क्लिप के साथ एक फोटो भी शेयर की जाती है। इसके चलते कई लोग इसे सच मान कर स्कैमर की जाल में फंस जाते हैं। स्कैमर्स लोगों को पैसे भेजने से पहले टैक्स या अन्य चीजों के चार्ज कह कर पैसे ले लेते हैं और लोग ठगी का शिकार हो जाते। अगर आपको भी ऐसे मैसेज आते हैं तो इसका रिप्लाई ना करें और किसी अज्ञात कॉल पर अपनी पर्सनल जानकारी सांझा न करें।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News