केरल नन रेप केस: जालंधर के पूर्व बिशप के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल नन को नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 12:15 PM (IST)

कोच्चि: बलात्कार के एक मामले में जालंधर के पूर्व बिशप फ्रांको मुलक्कल के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने वाली केरल की एक नन को नोटिस भेजकर आरोप लगाया गया है कि वह ‘‘धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ’’ जीवन जी रही है। यह नोटिस यहां अलुवा स्थित एक धार्मिक समूह ने भेजा है। 
PunjabKesari
इस नोटिस में ‘फ्रांसिस्कन क्लेरिस्ट कांग्रेगेशन’ ने सिस्टर लूसी कलपुरा पर ‘‘धार्मिक जीवन के सिद्धांतों के खिलाफ’’ जीवन जीने का आरोप लगाया। नन से बुधवार को सुबह 11 बजे सुपीरियर जनरल सिस्टर एन. जोसफ के सामने पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। धार्मिक समूह ने नन के लाइसैंस लेने, कार खरीदने, इसके लिए ऋण लेने और अपने वरिष्ठों की अनुमति और जानकारी के बिना धन खर्च करके पुस्तक प्रकाशित करने को गंभीर मामला करार दिया। धार्मिक समूह ने नन के टी.वी.  समाचार  चैनलों पर चर्चाओं में  भाग  लेने  पर  भी आपत्ति जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News