''केसरी रंग'' ने बदली पंजाब में आम आदमी पार्टी की पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 10:02 AM (IST)

दोराहा/राड़ा साहिब (सुखवीर सिंह): चाहे कि दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद पंजाब अंदर आम आदमी पार्टी ने जब अपने पैर पसारे थे, उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल समेत पार्टी के उच्च नेता से लेकर वर्कर तक सिर पर टोपी लेकर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लोगों में जा रहे थे। पंजाब अंदर यदि बात ‘पगड़ी’ की की जाए तो पंजाब के लोग सिर पर पगड़ी बांधने को लेकर गर्व महसूस करते हैं और वहीं ही अलग-अलग रंगों की पगड़ी की महत्ता अहम मानी जाती है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के उच्च नेता से लेकर वर्कर तक जैसे कि मरहूम मुख्यमंत्री बेअंत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सफेद ‘पगड़ी’ को प्राथमिकता देते थे।

यह भी पढ़ेंः भगवंत मान की सरकार में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय, पढ़ें

दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल की यदि बात की जाए तो पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि कमेटी के पूर्व प्रधान जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा हमेशा नीले रंग की पगड़ी बांधते थे, जिस कारण शिरोमणि अकाली दल की पहचान नीली पगड़ी था। पंजाब अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले सरकारी दरबारे इस बात की चर्चा थी कि यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आ जाती है तो टोपियां वाले दफ्तरों में घूमा करेंगे परन्तु पंजाब अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार जब 10 मार्च को सत्ता में आई तो सब कुछ उलट-फेर हो गया।

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर बादल ने घेरी AAP सरकार, उठाए ये सवाल

‘आप’ की सरकार बनने के बाद खटकड़ कलां में रखे शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के लोगों से अपील कर दी थी कि समारोह में पहुंचने वाले हर नेता से लेकर हर आम वर्कर तक के सिर पर केसरी पगड़ी और महिलाओं के सिर पर केसरी दुपट्टा जरूर हो जिससे पंजाब अंदर आम आदमी पार्टी टोपी केसरी पगड़ी में उस दिन ही तबदील हो गई और आज मुख्यमंत्री से लेकर हर नेता और हर वालंटियर केसरी पगड़ी को अपनी शान समझने लग गया है। इस कारण यह केसरी पगड़ी पंजाब अंदर आम आदमी पार्टी की अलग शान बन गई है जिसको लेकर आज हर पंजाबी अपने सिर पर केसरी रंग की पगड़ी बांधने को लेकर मान महसूस कर रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News