SYL मुद्दे पर खैहरा का Tweet, CM भगवंत मान से की ये अपील
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 12:03 PM (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपील की गई है कि पंजाब के सबसे कीमती दरिया पानियों की लूट के लिए हरियाणा की सभी शरारती कोशिशों का सामना करने के लिए तैयार रहे।
I urge @BhagwantMann to prepare & pre empt all mischievous efforts of Haryana to rob Punjab of its most precious river waters. We have already suffered enough due to callous mistakes committed in the past and just can’t afford to loose another 3.5 MAF water due to Syl-khaira pic.twitter.com/dkiXROsOTb
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) April 18, 2022
खैहरा ने कहा कि हम पहले ही पिछले समय से गलतियों के कारण काफ़ी नुक्सान बर्दाशत कर चुके हैं और अब पंजाब का और पानी खोने के काबिल नहीं हैं। खैहरा की तरफ से यह ट्वीट एस.वाई.एल.(सतलुज -यमुना लिंक नहर) के मुद्दे को लेकर किया गया है, जिसको लेकर हरियाणा की तरफ से पंजाब के खिलाफ याचिका दायर की गई है।