Punjab से बाहर जाने वालों का सफर हुआ आसान, खुल गया खनौरी Border

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 07:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब वासियो के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, दरअसल, शंभू बॉर्डर के बाद खनौरी बॉर्डर भी खुल गया है। किसानों के आंदोलन के चलते पिछले 13 महीनों से शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर बंद थे, जिस कारण आम जनता से लेकर व्यापारियों तक सभी को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि खनौरी बॉर्डर को आज शुक्रवार को खोल दिया गया है, जिससे दिल्ली-पटियाला हाईवे पर आवाजाही फिर शुरू हो गई है।  वहीं शंभू बॉर्डर खुलने से दिल्ली-अमृतसर- जम्मू हाईवे पर आवाजाही भी शुरू हो गई है। 

आपको बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर को करीब 13 महीने बाद खाली करवा दिया है। केंद्र द्वारा किसानों को चंडीगढ़ बुलाया गया था, जिसके बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरवण पंधेर सहित भारी संख्या में किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। वहीं बता दें कि हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस द्वारा जालंधर लाया गया। जिसके बाद उन्हें जालंधर के PIMS अस्पताल लाया गया था जहां से गत दिन सुबह पुलिस उन्हें जालंधर कैंट स्थित PWD गैस्ट हाऊस में शिफ्ट किया गया। जालंधर कैंट के गेट पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं पुलिस बुलडोजर से बॉर्डरों पर किसानों द्वारा बनाए शेड हटाए जा रहे हैं।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News