दिल्ली से पंजाब लेकर आ रहा नाइजीरियन 2 करोड़ की हैरोइन सहित काबू

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 05:30 PM (IST)

खन्ना (सुनील): पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत पुलिस की टीम को उस समय सफलता हासिल हुई जब एक तस्कर को दो करोड़ रुपए कीमत की हैरोइन समेत काबू किया गया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी (आई) जसबीर सिंह ने बताया कि  नार्कोटिक सैल इंचार्ज खन्ना अवतार सिंह द्वारा पुलिस पार्टी सहित दोराहा जी.टी रोड़ पर स्थित राजवंत अस्पताल के सामने विशेष नाकाबंदी कर वाहनों की जांच तथा शक्की व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी। तभी एक विदेशी व्यक्ति बस स्टैंड की ओर से आता दिखाई दिया जिसे शक के आधार पर रोककर उसका नाम पता पूछा गया। 

उक्त व्यक्ति ने अपना नाम ईजीके पुत्र विन निवासी मकान नंबर 14 एस्टेट नाईजीरिया हालिया वासी फेस नंबर 5, उत्तम नगर वेस्ट नजदीक पिल्लर नंबर 707, न्यू दिल्ली बताया। जिसके पास पकड़े लिफाफे में से 200 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। उक्त विदेशी कथित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 21/61/85 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। कथित आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News