Khanna : लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 12:21 AM (IST)

खन्ना  : एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के नेतृत्व में खन्ना पुलिस ने चोरी और डकैती करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नकेल कसी जा रही है। इसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सदर थाना की पुलिस ने एस.एच.ओ. हरदीप सिंह के नेतृत्व में लूटपाट करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

नाकाबंदी के दौरान थाना प्रभारी वरिंदर कुमार अपने साथी कर्मचारियों के साथ बस स्टैंड पर मौजूद थे, तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि नूर मोहम्मद उर्फ ​​संजू दाहवाला पुत्र शकील मोहम्मद, निवासी वार्ड नंबर 25, विनोद नगर, मॉडल टाऊन समराला रोड खन्ना और यश शर्मा उर्फ ​​यश पुत्र परमिंदर शर्मा निवासी वार्ड नंबर 4, नजदीक अजीत अस्पताल मालेरकोटला रोड खन्ना, जो स्कूटी नंबर पीबी 26 जे 1714 पर सवार होकर चोरी किए हुए विभिन्न कम्पनियों के 4 मोबाइल जरग साइड में बेचने आ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने तुरन्त हरकत में आकर उक्त आरोपियों को नाकाबंदी दौरान काबू कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News