बारिश के बीच पंजाबियों के लिए बड़ी खबर, ब्यास नदी की बाढ़ से टूट सकता है यह बांध
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 02:07 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (ऑबराय) : बाढ़ के बीच सुल्तानपुर लोधी से बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। आपको बता दें कि सुल्तानपुर लोधी का ज्यादातर इलाका पहले ही बाढ़ की चपेट में आ चुका है। इस बीच, सुल्तानपुर लोधी के गांव खिजरपुर के अग्रिम बांध के कटाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्यास नदी इस अग्रिम बांध का कटाव करती हुई दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि सुल्तानपुर लोधी के खिजरपुर के पास अग्रिम बांध टूटने की कगार पर पहुंच गया है। यह बांध कभी भी टूट सकता है। ब्यास नदी के कटाव से 5000 एकड़ फसलें सहित बाजा, गांव अमृतपुर आदि और सरकारी स्कूल खतरे में पड़ गए हैं। हालांकि 15 गांवों के लोग पिछले 33 दिनों से बांध को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं मौसम और ब्यास नदी का प्रभाव उनकी मेहनत पर पानी फेरता नजर आ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here