राजा गार्डन से लापता हुआ बच्चा गांव कानपुर आबादी से मिला
punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 01:53 AM (IST)

जालंधर(प्रीत): राजा गार्डन से बीती रात लापता हुआ बच्चा रविवार सुबह गांव कानपुर आबादी से मिल गया। थाना मकसूदां की पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक राजा गार्डन निवासी रछपाल का 7 साल का बेटा मुनीष कुमार बीती रात खेलते हुए लापता हो गया। बच्चे के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आज सुबह कानपुर आबादी के पंचायत सदस्य जसविन्द्र सिंह को बच्चा मिला और बच्चा थाना मकसूदां की पुलिस को सौंपा गया। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने जांच के पश्चात बच्चे के परिजनों को थाने बुलाया और बच्चा उन्हें सौंप दिया।