कातिल प्रोफेसर गिरफ्तार, 4 साल तक चक्करों में डाली पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:04 PM (IST)
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भूषण गोयल की पत्नी की हत्या के मामले से जुड़ी बड़ी खबर आई है। पुलिस ने घटना के करीब 4 साल बाद आरोपी पति प्रोफेसर भूषण गोयल को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 2021 में दिवाली की रात पीयू कैंपस में बने आवास में सीमा गोयल का शव मिला था और उनका फोन भी गायब था।
सीमा गोयल के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए और मुंह में भी कपड़ा ठूंसा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया था और सिर पर चोट के निशान भी थे। आरोपी पति प्रोफेसर भूषण गोयल की शिकायत पर ही मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी पर प्रोफेसर पुलिस को गुमराह कर रहा था। इसी मामले को लेकर पुलिस ने प्रोफेसर और उनकी बेटी का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

