अवैध माइनिंग का किंग पिन हुआ अदालत में पेश, मिला इतने दिनों का रिमांड
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 04:22 PM (IST)

रूपनगर (चौवेश): अवैध माइनिंग माफिया के किंग पिन राकेश चौधरी को आज अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने राकेश चौधरी को 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। 'आप' सरकार का कहना है कि वह अवैध माइनिंग बर्दाश्त नहीं करेगी। आपको बता दें गत दिन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जिला रूपनगर में हुई अवैध माइनिंग को लेकर कानूनी माइनिंग के किंगपिन राकेश चौधरी को जिला रूपनगर की पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था जिसकी पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली और आज अदालत में पेश किया गया।
राकेश चौधरी के वकील ने सरकार पर धक्केशाही के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि सरकार चौधरी को बाहर करके काम को अपने हाथ लेना चाहती है क्योंकि पहले ही हाईकोर्ट द्वारा राहत दी गई है।
चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा अवैध माइनिंग को खत्म करने की बात कही थी। सरकार बनने के बाद कई मशीनरी जब्त की गई थी। इसके चलते माइनिंग ठेकेदार राकेश चौधरी पर एफ.आई.आर. भी दर्ज की गई थी जिसको गत दिन गिरफ्तार किया गया था। राकेश के ऊपर ज्यादा माइनिंग करने का आरोप लगाए गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here