किन्नू खाने वाले हो जाएं सावधान! पहले जान लीजिए ये सच...
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 12:01 PM (IST)

अबोहर (सुनील): फल -फ्रूट जहां सभी की सेहत के लिए लाभदायक होते हैं, वहीं बच्चे भी इसे खुश से खाते हैं।
सर्दियां होने के कारण किन्नू इन दिनों बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है लेकिन किन्नू का एक और सच उस समय पर सामने आया जब शनिवार को यहां फुटपाथ पर बैठे एक किन्नू विक्रेता इसे सर्फ से धोता देखा गया। जब उससे इस बारे पूछा गया तो उसने बताया कि किन्नू को ज्यादा चमकता दिखाने के लिए इसे सर्फ से धोया जाता है जिससे ग्राहक फल की ओर आकर्षित हो सकें।
सेहत विभाग करे सख्त कार्रवाई
बता दें कि जब किन्नू को सर्फ से धोया जाता है तो इसमें सर्फ के कण रह जाते जो खाते समय शरीर के अंदर चले जाते हैं और सेहत को भारी नुक्सान पहुंचाते हैं। यहां जरूरत है सेहत विभाग को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जिससे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न किया जा सके।