सिख शस्त्र कला को और प्रफुल्लित करने के यत्न किए जाएंगे : प्रो. बडूंगर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 01:14 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब: माता गुजरी कालेज में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे पुत्रों तथा माता जी की शहादत को समर्पित गतका प्रदर्शन मुकाबले आयोजित किए गए। इन मुकाबलों की शुरूआत करवाने पहुंचे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि खेल गतका (सिख शस्त्र कला) को और प्रफुल्लित करने के यत्न किए जाएंगे। इस कार्य को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सरपरस्ती में स्थापित किया गया। इसमें डायरैक्टर ऑफ गतकी अपनी सरगरम भूमिका निभा रहा है। शिरोमणि कमेटी के गतका डायरैक्टर की ओर से करवाए गए इन गतका प्रदर्शन मुकाबलों में अलग-अलग कालेजों के लड़के-लड़कियों की टीमों ने भाग लिया।


इन कालेजों की टीमों ने किया गतका प्रदर्शन 
मीरी-पीरी खालसा कालेज भदौड़
माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहिब
त्रैशताब्दी श्री गुरु गोङ्क्षबद सिंह खालसा कालेज अमृतसर
जी.एस.एस.डी.जी.एस. खालसा कालेज पटियाला
एस.जी.टी.बी. कालेज श्री आनंदपुर साहिब
गुरु काशी कालेज ऑफ सिख स्टडीज तलवंडी साबो
गुरु नानक कालेज बटाला
गुरु नानक कालेज फॉर गल्र्ज श्री मुक्तसर साहिब
माता साहिब कौर गल्र्ज कालेज तलवंडी भाई
जी.जी.एस. खालसा कालेज फॉर गल्र्ज झाड़ साहिब।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News