Punjab : कल सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेगा Power Cut

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 01:52 PM (IST)

फरीदकोट (जसबीर कौर जस्सी) : अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता हरिंदर सिंह चहल पी.एस.पी.सी.एल. वितरण डिवीजन फरीदकोट ने जानकारी दी है कि गुरुवार 10 जुलाई को सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक 66 केवी सबस्टेशन से चलने वाले 11 केवी फीडर जैसे 11 केवी नथलवाला एपी, 11 केवी घोनीवाला यूपीएस, 11 केवी पक्खीखुर्द एपी, 11 केवी झुडीवाला यूपीएस, 11 केवी रुकनबेगू एपी, 11 केवी महंतांवाला एपी, 11 केवी बेगूवाला एपी और 11 केवी दल्लेवाला एपी जैसे फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News