11 दिसम्बर को सिंघू बॉर्डर पर देशव्यापी आंदोलन का ऐलान करेंगे किसान

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 09:38 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक के हरियाणा-पंजाब चैप्टर की बैठक बुधवार को चंडीगढ़ में हुई। इसमें 30 से अधिक किसान संगठनों ने भाग लिया। किसान नेताओं की इस बात पर सहमति बनी कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल दिल्ली की सीमाओं से किसानों के आंदोलन को स्थगित करने के समय जो लिखित वायदे किए गए थे, वे सभी अधूरे हैं। न एम.एस.पी. गारंटी कानून बना, न ही आंदोलन के केस खत्म किए गए और न ही लखीमपुर के शहीद किसान परिवारों को इंसाफ मिला।

 बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वामीनाथन आयोग के सी2+50 प्रतिशत फार्मूले के अनुसार किसानों की कर्जा राहत और न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे भी आने वाले राष्ट्रीय आंदोलन के मुद्दों में प्रमुखता से रखे जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 दिसम्बर को सिंघू बॉर्डर पर लखीमपुर खीरी के शहीदों सहित किसान संघर्ष के सभी शहीदों की याद में एक दिवसीय ‘शहीद कार्यक्रम’ आयोजित किया जाएगा और इस दौरान देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। इस समागम में शहीद किसानों के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी 26 नवम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा के पंजाब-हरियाणा के किसान संगठनों की बैठक सिंघू बॉर्डर पर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News