किसानों की केंद्र के साथ मीटिंग से पहले नवजोत सिद्धू की 'चुटकी'

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 01:19 PM (IST)

अमृतसरः केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज होने वाली बैठक से पहले नवजोत सिद्धू ने सरकार पर चुटकी ली है। सिद्धू ने कहा,"आज की किसान-केंद्र मीटिंग इस तरह लग रही है जैसे अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है... आज लोग तानाशाह सरकार को आदेश सुना रहे हैं, जिसे देख कर इस तरह लग रहा है कि सरकार को भागने के लिए रास्ते पर मुंह छिपाने के लिए जगह नहीं मिल रही... 100 दिन चोर के और एक साध का.. उम्मीद है कि सच की जीत होगी.. किसान -मजदूर एकता जिंदाबाद"

 

किसान और सरकार बीच 7वें दौर की बातचीत आज
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली पर डटे किसानों की आज 7वें दौर की बातचीत होगी। किसान नेता और केंद्रीय मंत्री दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे बैठक करेंगे। अब तक दोनों गुटों बीच 6 दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसमें कोई हल नहीं निकल सका है। अभी भी बात वही है, जहां पहले थी। सरकार ने पराली के मुद्दे और बिजली संशोधन बिल 2020 को लेकर दो मांगों मानी हैं लेकिन तीनों ही खेती कानून वापिस लेने और कम से -कम समर्थन मूल्य (एम.एस. पी.) को कानूनी रूप देने की किसानों की मांगें सरकार ने अभी नहीं मानी, जिस पर आज मंथन होगा। उधर किसान साफ कह चुके हैं कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News