किसान महापंचायतों में पहुंचे हजारों लोग, भारी पुलिस फोर्स तैनात (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 04:18 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ चंडीगढ़ में आज किसानों की तरफ से महांपंचायत की जा रही है। यह महांपंचायत सैक्टर -25 के रैली मैदान में रखी गई है।अब तक किसान महांपंचायत में शिरकत करने के लिए 20 हजार से ज्यादा किसान पहुंच चुके हैं।

PunjabKesari

चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा और पंजाब से भी बड़ी संख्या में किसान इस महांपंचायत में हिस्सा ले रहे हैं। किसान नेता गरनाम सिंह चड़ूनी भी यहां पहुंच चुके हैं।

PunjabKesari

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस की तरफ से भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और जहां महांपंचायत हो रही है, उस के आस -पास पूरी तरह बैरीकेडिंग की गई है।

PunjabKesari

किसान महांपंचायत में शामिल होने के लिए कई पंजाबी कलाकार भी पहुंचे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News