पतंग लूटना पड़ा महंगा, बच्चे की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 10:41 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): गांव उदेकरन में पतंग लूटते समय 15 वर्षीय युवक हाईवोल्टेज तार के साथ छू गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव निवासियों ने बताया कि गांव के मुख्य रोड पर निजी स्कूल के साथ ही बिजली के ट्रांसफार्मर की हाईवोल्टेज तार एक ओर स्कूल की छत व दूसरी ओर खाली प्लाट में लटक रही है।

इस संबंध में गांव निवासियों व स्कूल की ओर से कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग ने इस लटकती तार को सही नहीं करवाया। आज गांव का 15 वर्ष का बच्चा अर्शदीप जब खेल रहा था तो तार की चपेट में आ गया और उसे जोरदार करंट लगा, जिस कारण अर्शदीप की मौके पर ही मौत हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News