Chaitra Navratri 2025: जानें किस दिन होगी कौनसी देवी की पूजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 11:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क : चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और शुभ पर्व है, जो हर साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि से शुरू होता है। 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होंगे जिसका समापन 6 अप्रैल को होगा। यह पर्व नवदुर्गा की पूजा के रूप में मनाया जाता है और यह खास तौर पर मां दुर्गा और उनकी नौ रूपों की उपासना के लिए प्रसिद्ध है। 

रविवार 30 मार्च को पहले नवरात्रि के दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। सोमवार 31 मार्च को दूसरे और तीसरे नवरात्रि के दिन मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी। 1 अप्रैल को चौथे नवरात्रि के दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी। 2 अप्रैल को पांचवे नवरात्रि के दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। 3 अप्रैल को छठे नवरात्रि के दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी। 4 अप्रैल को सातवें नवरात्रि के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी। 5 अप्रैल को अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाएगी। 6 अप्रैल को नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी।

नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ, भारतभर में देवी दुर्गा की पूजा और व्रत के उल्लासपूर्ण माहौल में हर कोई अपनी खुशी और समृद्धि की कामना कर रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News