पंजाब में इस दिन हो रही छुट्टी घोषित करने की मांग, जानें क्यों
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:55 PM (IST)

मालेरकोटला (जहूर): शिरोमणि अकाली दल ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुखप्रीत सिंह सिद्धू मालेरकोटला को ज्ञापन सौंपकर संत हरचंद सिंह लोंगवाल की बरसी के अवसर पर 20 अगस्त को मालेरकोटला जिले में छुट्टी घोषित करने की अपील की है। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल की महासचिव व हलका इंचार्ज बीबा जाहिदा सुलेमान ने कहा कि संत हरचंद सिंह लोंगवाल की बरसी के अवसर पर संगरूर जिले में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुखप्रीत सिंह सिद्धू द्वारा छुट्टी घोषित की जाती है, लेकिन संगरूर जिले से अलग होकर बने मालेरकोटला व् बरनाला जिलों में 20 अगस्त को कभी छुट्टी घोषित नहीं की जाती।
उन्होंनें कहा कि 02 जून 2021 को मालेरकोटला को संगरूर से अलग करके अलग जिला बनाया गया था, इसलिए इस जिले में संत हरचंद सिंह लोंगवाल की बरसी पर छुट्टी घोषित की जानी चाहिए। बीबा जाहिदा सुलेमान व् शिरोमणि अकाली दल के जिला जत्थेदार स.तरलोचन सिंह धालीर ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुखप्रीत सिंह सिद्धू, मालेरकोटला से मांग की है कि 20 अगस्त को मालेरकोटला जिले में भी सरकारी छुट्टी घोषित की जाए। संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की शहादत सभी पंजाबियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
मालेरकोटला जिले की संगत 20 अगस्त को लोंगोवाल पहुंचकर संत लोंगोवाल को श्रद्धांजलि देना चाहती है। इसलिए 20 अगस्त को मालेरकोटला जिले में भी छुट्टी घोषित की जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जत्थेदार तरलोचन सिंह धलेर, चौधरी मोहम्मद सुलेमान नोना, जिला डेलीगेट जत्थेदार जसपाल सिंह बोपाराय, सर्कल अध्यक्ष जत्थेदार मालदीप सिंह माणकवाल, युवा नेता शिवम मटकन व नेता भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here