कोटकपूरा गोलीकांड मामलाः पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 04:17 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोटकपूरा गोलीकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले पर चुनौती देते हुए एस.एल.पी. फाइल की है। बता दें कि कोटकपूरा गोलीकांड की जांच पंजाब के पूर्व IG कुंवर विजय प्रताप की टीम ने की थी, जिसे पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था।
गौरतलब है कि कोर्ट ने इससे पहले एसआइटी को रद्द करते हुए इसकी जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। इस पूरे मामले की जांच के लिए नई एसआइटी बनाने के आदेश दिए थे। साथ ही कहा था कि नई एसआइटी में कुंवर को शामिल न किया जाए। इसके बाद कुंवर ने पुलिस सेवा से स्वेच्छा से सेवामुक्ति ले ली थी। कोर्ट ने कहा कि नई एसआइटी पूरी तरह से राजनीतिक प्रभाव के बिना काम करेगी।
क्या है कोटकपूरा गोलीकांड
पंजाब के फरीदकोट जिले के बरगाड़ी में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ कोटकपूरा में धरना दे रहे लोगों पर 14 अक्टूबर, 2015 को पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।