Jalandhar में कुलचे बेचने वाले का पर्दाफाश, हक्की-बक्की रह गई पुलिस
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 05:03 PM (IST)
जालंधर : शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुलचे बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हैरानीजनक बात है कि व्यक्ति कुलचे बेचने की आड़ में घटिया काम कर रहा है। फिल्लौर पुलिस ने व्यक्ति को काबू किया तो उससे भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद हुए, जिसे वह बेचने का काम कर रहा था। आरोपी की पहचान राम के रूप में हुई जो अपरा में कुलचे बेचने का काम करता था।
अधिक जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज अपरा के सब इंस्पेक्टर साहिब मीत सिंह ने बताया कि आरोपी अपरा में कुलचे बेचने की आड़ में चाइना डोर बेच रहा था और मोटी कमाई कर रहा था। पुलिस ने चाइना डोर के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान के तहत रेड कर आरोपी को काबू कर लिया है। इस दौरान उसके कब्जे से दर्जन के करीब चाइना डोर के गट्टू बरामद हुआ हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चाइना डोर के 150 रुपए प्रति गट्टू सस्ते दाम पर खरीद कर उन्हें 500 से 700 रुपए में बेच रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here