मंत्री धालीवाल की अहम प्रेस कांफ्रेंस, किसानों को लेकर कही ये बातें..
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 12:06 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा एक अहम प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित किया गया। इस दौरान मंत्री धालीवाल ने कहा कि अब किसी भी किसान की फसल का नकली बीज कारण नुक्सान नहीं होगा। इसके लिए एक एप तैयार की गई है और इसके साथ किसान की लूट नहीं हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि हम पंजाब में वही फसल बीजेंगे, जो पंजाब और सरकार के हित में होगी। 31 मार्च तक पंजाब में कृषि नीति बन जाएगी और इसके लिए 11 सदस्यीय कमेटी तैयार की गई है। 12 फरवरी को पंजाब सरकार किसान मिलन समारोह करवा रही है, जो कि लुधियाना में होगा। इसके लिए राज्य का अपना अधिकार है कि कौन से बीज को मान्यता देनी है या नहीं और सब कुछ केंद्र सरकार के मुताबिक नहीं हो सकता।
धालीवाल ने कहा कि जब किसी को पता लगेगा कि कोई एजेंसी या व्यक्ति नकली बीज बेच रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बीज वाली फैक्ट्रियां या कंपनियां किसानों को गुमराह कर देती थी। इसके लिए एप लांच की गई है तांकि किसान गलत बीज बेचेगा ही नहीं। हमने पंजाब की धरती पर नकली बीज नहीं बेचने देने और केंद्र सरकार धक्के से ऐसे बीज नहीं बिका सकेगी।