कुंवर विजय प्रताप के तबादले के बाद गर्माई सियासत,पंजाब सरकार जाएगी चुनाव आयोग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 03:17 PM (IST)

चंडीगढ़: चुनाव आयोग द्वारा बरगाड़ी व बहबलकलां बेअदबी और गोलीकांड मामले की जांच के लिए कैप्टन सरकार की ओर से गठित एस.आई.टी. के वरिष्ठ सदस्य आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह का तबादला करने से सियासय गर्मा गई है।

पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल खैहरा के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब चुनाव आयोग से कुंवर विजय प्रताप सिंह के तबादले पर फिर से विचार करने के लिए कहेगी। उल्लेखनीय है कि अकाली दल द्वारा चुनाव आयोग से एस.आई.टी. के वरिष्ठ अधिकारी कुंवर विजय प्रताप के खिलाफ शिकायत करने के बाद उनका तबादला कर आई.जी. काऊंटर इंटैलीजैंस अमृतसर लगाया गया। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को भेजे आदेशों में चुनाव आचार संहिता के समय दौरान उन्हें राज्य में और किसी भी अहम पद पर तैनात न करने की हिदायत दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News